उत्तराखंड में कोविड-19 के 66 नए मामले

Wednesday, Jul 01, 2020 - 07:59 PM (IST)

देहरादून, एक जुलाई :भाषा: उत्तराखंड में बुधवार को 66 और लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में अभी तक 2947 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हुए हैं।

प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 22 मामले नैनीताल जिले से हैं जबकि 20 देहरादून और नौ उत्तरकाशी जिले से हैं।

उत्तराखंड में अब तक कुल 2317 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 562 है ।

प्रदेश में 41 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि 27 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising