उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले, एक और मरीज की मौत

Sunday, Jun 28, 2020 - 09:41 PM (IST)

देहरादून, 28 जून (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर 2,823 पहुंच गया। इसके अलावा संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 38 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार नैनीताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई और सबसे ज्यादा 14 नए मामले सामने आए।
इसमें बताया गया कि नैनीताल के हल्द्वानी जिले के नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें पेट संबंधी समस्यायों की शिकायत पर भर्ती कराया गया था।

नए 32 मामलों में नैनीताल में 14, देहरादून में 10, टिहरी में चार, चमोली में दो, चंपावत, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में एक-एक मामला सामने आया है।

राज्य में कुल 2,823 मरीजों में 2,018 इस रोग से उबर चुके हैं, जबकि 38 की मौत हो चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising