कोरोना वायरस: बेबी रानी ने अपने वर्षभर का एक तिहाई वेतन दान दिया

Monday, Apr 06, 2020 - 07:47 PM (IST)

देहरादून, छह अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावितों की सहायता के लिए बनाए गए ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’’ में अपने एक वर्ष के वेतन का लगभग एक तिहाई भाग 14 लाख रुपये दान किया है। यहां राजभवन से जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल बेबी रानी ने इस आशय का पत्र और बैंक ड्राफ्ट भारत के राष्ट्रपति को प्रेषित कर दिया है।
इसके अलावा, राज्यपाल सचिवालय के सभी कार्मिकों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।
राज्यपाल ने लोगों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति कोष में अपना यथासंभव योगदान दें।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising