कोरोना वायरस के पांच मरीज मिलने के बाद देहरादून के दो इलाके सामुदायिक निगरानी में

Sunday, Apr 05, 2020 - 03:47 PM (IST)

देहरादून, पांच अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के देहरादून में मरकज से लौटे तबलीगी जमात के पांच सदस्यों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद उनकी रिहायश वाले दो इलाकों को सामुदायिक निगरानी में रख दिया गया है ।
इस संबंध में देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यहां भगत सिंह कॉलोनी एवं कारगी ग्रान्ट में मरकज से लौटे पांच जमातियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के कारण दोनों इलाकों को सामुदायिक निगरानी में रखा जा रहा है ।
इस आदेश के बाद दोनों इलाकों की बैरिकेडिंग कर दी गयी है तथा वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
दोनों इलाकों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे विक्रेताओं को छोड़कर आम जनता का आवागमन सीमित और नियंत्रित कर दिया गया है ।
देहरादून नगर निगम ने भी इन क्षेत्रों रोगाणुमुक्त करना शुरू कर दिया है तथा संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये क्षेत्रवासियों को घरों में पृथक वास हेतु पुलिस द्वारा मुनादी करायी जा रही है ।
भगत सिंह कालोनी की निवासी रेखा देवी ने कहा कि उनलोगों को घरों में रहने के सख्त निर्देश दिये गये हैं और किसी को भी बाहर निकलने से रोका जा रहा है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising