IIM अहमदाबाद के छात्रों ने कृष्ण कांत पाल से की मुलाकात

Saturday, Sep 02, 2017 - 07:53 PM (IST)

देहरादून: भारतीय प्रबंध संस्थान (आई.आई.एम.) अहमदाबाद के छात्रों के एक दल ने उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल से शिष्टाचार भेंट की। छात्रों का यह दल यहां शोध टूर पर आया हुआ है। डा. पाल ने विभिन्न विषयों पर छात्रों के साथ संवाद किया। राज्यपाल ने कौशल विकास पर विशेष बल देते हुए कहा कि आजीविका के लिए सामान्य पढ़ाई के साथ कौशल विकास बहुत जरूरी है। राज्य के विशेष संदर्भ में उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए आजीविका के अवसर उत्पन्न किए जाने हैं। इसके लिए स्थानीय आवश्यकताओं व स्थानीय संसाधनों के अनुसार स्थानीय लोगों के कौशल विकास कार्यक्रम पर ध्यान देना होगा। 

वर्तमान में कौशल विकास कार्यक्रम देहरादून, हरिद्वार एवं ऊधमसिंह नगर में अधिक केंद्रित हैं, इनका विस्तार पर्वतीय क्षेत्रों में किया जाना है। यहां के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए पशुपालन, औषधीय पौधे, सगंध पौधे और खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित कौशल विकास कार्यक्रम अधिक प्रभावकारी एवं परिणामदायक हो सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि छात्रों को नवोन्मेष के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए और पुस्तक अध्ययन की आदत विकसित करनी चाहिए। आईआईएम अहमदाबाद के छात्रों ने डा. पाल से अपने अनुभव भी सांझा किए। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में छात्रों के करियर काउंसङ्क्षलग एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी की आवश्कता बताई।

Advertising