देश में भीषण गर्मी के बीच इस राज्य में भारी बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी, मलबे में दबीं कई गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के ऊंचाई वाले जनपदों में बुधवार को अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से नदी, गदेरे बरसाती पानी से लबालब हो गए। तमाम वाहन मलवे में फंस गए। सबसे ज्यादा भयावह स्थिति थराली तहसील और गैरसैंण में हुई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चमोली जनपद के थराली तहसील के ग्वालदम, गैरसैंण, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी, केदार बगड़, राऊडी बगड़ सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश से लोग भयाक्रांत हो गए। यही स्थिति गैरसैंण क्षेत्र में हुई। थराली में बरसाती गदेरे के उफान पर आने से 10 से अधिक वाहन मलबे की चपेट में आ गए। जबकि छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने किसी तरह वाहनों को मलबे से निकाला।

देवाल मोटर मार्ग ग्राम कोठी और ऊणी में मलबा आने से बंद हो गया। तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से चारों तरफ अंधेरा छा गया। सूत्रों के अनुसार, गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, महरगांव, रामड़ा मल्ला, कुंजापानी आदि ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे मौसमी फसलों के क्षति होने की आशंका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News