केदारनाथ धाम में 12 साल बाद फिर गंगा आरती शुरू, 2013 के जलप्रलय के बाद हो गई थी बंद
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केदारनाथ में मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम पर 12 वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर सायंकालीन आरती शुरू कर दी गई है। वर्ष 2013 में आई प्रलयंकारी आपदा के बाद यह आरती स्थगित कर दी गई थी। इस आपदा में हजारों लोग मारे गए थे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि केदारनाथ में दोनों नदियों के संगम पर यह आरती केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दो दिन बाद चार मई को शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि सायंकालीन आरती हर शाम तीर्थ पुरोहितों द्वारा श्री केदार सभा के सहयोग से की जा रही है। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिव कुर्वे ने मंदिर समिति को इस साल से संगम तट पर सायंकालीन आरती शुरू करने का निर्देश दिया था।