Uttarakhand: स्कूलों में श्रीमद्भागवत गीता पढ़ेंगे बच्चे, CM धामी ने पाठ्यक्रम में शामिल करने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों को पाठ्यचर्या में श्रीमद् भगवत गीता का अध्ययन भी कराया जाए। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश यहां शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत की मौजूदगी में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्कूलों में बच्चों को पाठ्यचर्या में श्रीमद् भगवत गीता का अध्ययन भी कराया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए अगले 10 सालों की स्पष्ट योजना बनाने तथा अगले साल दिसंबर तक शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का ‘रजतोत्सव' कलेंडर बनाने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को बरसात शुरू होने से पहले राज्य के सभी स्कूलों का निरीक्षण करने और स्कूल के रास्तों और पुलों की स्थिति के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी देखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों की मरम्मत तेजी से कराने के निर्देश भी दिए।
धामी ने कहा कि प्रथम चरण में हर जिले में कलस्टर विद्यालयों के लिए एक-एक आवासीय छात्रावास बनाया जाए जहां बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने राज्य में शिक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए राज्य के औद्योगिक प्रतिष्ठानों से सी.एस.आर फण्ड के तहत सहयोग के लिए अनुरोध करने को भी कहा।