अॉटो चालक की बेटी ने पिता को दिया उनकी मेहनत का फल, PCS J परीक्षा में किया टॉप

Thursday, Mar 01, 2018 - 06:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की एक अॉटो चालक की बेटी ने पीसीएस जे परीक्षा में टॉप कर एक नई मिसाल पेश की है। इससे पहले वह यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा भी पास कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून की नेहरू कॉलोनी की रहने वाली पूनम टोडी ने पीसीएस जे परीक्षा में टॉप किया है। लड़की के पिता अॉटो चालक है और उनकी प्रतिदिन की आमदनी बहुत कम है। उनकी 2 बेटियां है और वह घर का पालन पोषण बहुत कठिनाई से कर पाते हैं। 

बता दें कि पूनम इससे पहले भी दो बार परीक्षा दे चुकी है और उसे तीसरी बार में सफलता हासिल हुई है। इसके साथ-साथ उसने उन लोगों को जवाब दिया है जो लोग अंकों के आधार पर बच्चों का भविष्य तय करते हैं। पूनम ने दसवीं और बारहवी में कम अंक प्राप्त करके भी यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।   
 

Advertising