CM योगी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:27 AM (IST)

Amroha News: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत की गई। पुलिस के मुताबिक, मुंडा इम्मा गांव निवासी हबीबुर्रहमान नाम के युवक ने अपने मोबाइल से मुख्यमंत्री की तस्वीर को एडिट कर आपत्तिजनक तरीके से सोशल मीडिया पर साझा किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तकनीकी जांच के जरिए आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया।

कड़ी पूछताछ जारी, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
डिडौली कोतवाल हरिश्वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, "ऐसी हरकतें न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश भी हैं। ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।" पुलिस प्रशासन ने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

इलाके में पुलिस बल तैनात, माहौल शांत
घटना के बाद इलाके में किसी तरह का तनाव ना फैले, इसके लिए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है लेकिन पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट से दूर रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News