योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, 4493 पदों पर होगी भर्तियां

Tuesday, Oct 10, 2017 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा सरकार दुारा कानून व्यवस्था कायम करने को लेकर किए गए वादें को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘यूपी 100’ परियोजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए 4493  पदों पर भर्ती का फैसला किया है। इसमें सबसे ज्यादा 3000 पद आरक्षी चालक के हैं। गृह सचिव भगवान स्वरूप द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार इन पदों की मांग का प्रस्ताव वर्ष 2016 में ही तत्कालीन डीजीपी ने भेजा था।

राज्यपाल की मंजूरी के बाद सोमवार को गृह विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया। गृह सचिव भगवान स्वरूप के मुताबिक 4493 नए स्वीकृत पदों में तीन हजार पद सिपाही चालक के हैं।1400 पद हेड कांस्टबल ड्राइवर के हैं।  वहीं 75 पद सब इंस्पेक्टर एमटी और 18 पद इंस्पेक्टर एमटी के हैं। सभी पदों के लिए वेतनमान और योग्यता अलग-अलग होगी। इंस्पेक्टर पद के लिए वेतनमान 44900-138300 रुपए, सब इंस्पेक्टर के लिए 35400-109100 रुपए, मुख्य आरक्षी चालक के लिए 25500-78700 रुपए और आरक्षी चालक के लिए 21700-67100 रुपए वेतनमान होगा। 

क्या है UP 100
यूपी 100 उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। इसे शासन ने 100 नंबर डायल करने वाले सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बनाया है। इसके लिए राजधानी लखनऊ में एक केंद्रीयकृत प्रणाली का विकास किया गया है। जिसमें कॉलसेंटर की तरह काम होता है। करीब 300 सीटों वाले इस कॉलसेंटर को मिलने वाली सभी कॉल्स रिकॉर्ड होती हैं और UP 100 यह वायरलेस, मोबाइल व इंटरनेट आदि से जुड़ा है। यहां पर मिलने वाली शिकायत को तुरंत संबंधित जिलों के थानों और चौकियों के अलावा अन्य अधिकारियों को दिया जाता है। जो वायरलैस पर सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद मौके पर पहुंचता है और जरूरी कार्रवाई करता है। 
 

Advertising