UP: जनता दर्शन में संवेदना की मिसाल बने CM योगी, कानपुर की गरीब महिला की गुहार पर बेटे को दिलाए सुपर स्पेशियलिटी इलाज
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:04 PM (IST)

Lucknow News: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानवता और संवेदना की मिसाल पेश की। सोमवार को ‘जनता दर्शन’ के दौरान एक बुजुर्ग महिला की व्यथा सुनते ही मुख्यमंत्री भावुक हो गए और तत्काल उसके कैंसर पीड़ित बेटे को बेहतर इलाज के लिए कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान भिजवाने का निर्देश दिया।
कानपुर के रायपुरवा की लगभग 64 वर्षीय महिला ने मुख्यमंत्री के सामने गुहार लगाई, “महाराज, मेरे बेटे को कैंसर है, हम बहुत गरीब हैं, इलाज नहीं करवा पा रहे।” महिला की आंखों में आंसू और आवाज में दर्द सुनते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए और मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
जनता दर्शन में 50 से अधिक फरियादी पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सुबह जनता दर्शन के दौरान 50 से अधिक फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। हर फरियादी की बात को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस मौके पर कई अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनमें अवैध निर्माण, साइबर फ्रॉड, बिजली विवाद और राजस्व से जुड़े मामले शामिल थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से तत्काल समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
"नर सेवा ही नारायण सेवा है" - सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सेवा को ही परम धर्म मानते हुए काम कर रही है। “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पीड़ित बिना मदद के न लौटे। हर जरूरतमंद को उपचार, सुरक्षा और न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर गंभीर रोगी को इलाज के लिए सहायता देती रही है और आगे भी देती रहेगी, चाहे वह आयुष्मान कार्डधारी हो या नहीं।
बच्चों को दिया स्नेह, टॉफी से किया स्वागत
जनता दर्शन में फरियादियों के साथ आए छोटे बच्चों को मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक दुलारा। उनके सिर पर हाथ फेरते हुए चॉकलेट और टॉफियां दीं, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। यह दृश्य मुख्यमंत्री की संवेदनशील और मानवीय छवि को दर्शाता है।