UP Board Exams: 7 फरवरी से  28 फरवरी तक होगी परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा का कार्यक्रम  जारी कर दिया गया है।  उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 की समय सारिणी जारी की । कार्यक्रम के मुताबिक हाईस्कूल परीक्षा सात फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सात 7 फरवरी से दो मार्च के बीच संपन्न होगी।  समय सारिणी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षायें दो पालियों में करायी जायेगी। हाईस्कूल के लिये 36 विषय और इंटरमीडियेट के 39 विषयों की परीक्षा सुबह और शाम की पालियों में संपन्न करायी जायेगी। इस बार इंटर के 106 विषयों में से 39 मुख्य विषयों की परीक्षा में एक पेपर ही होंगे। बोर्ड ने सीबीएसई के पैटर्न पर दो से एक पेपर कर दिया है।

PunjabKesariइस बार होगी और सख्ती
शर्मा ने नकलविहीन परीक्षा के प्रति कटिबद्धता जताते हुये कहा कि इस बार 10वीं में 32 लाख तीन हजार 41 छात्र शामिल होंगे जबकि इंटरमीडियेट परीक्षा के लिये 25 लाख 84 हजार 957 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस प्रकार दोनो परीक्षाओं के लिये कुल 57 लाख 87 हजार 998 छात्र पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड का प्रयास होगा कि 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाए। नकलविहीन परीक्षा के लिये हर केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा और वाइस रिकार्डर लगाये जायेंगे। इसके लिए अभी से काम शुरू कर दिया है। इंतजामों पर नजर रखने के लिए कमेटी बना दी गई है। केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर प्रबंधक या प्रबंध समिति के लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी। डीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित कर दी गई हैं जो केंद्र निर्धारण के मानकों को पूरा कराएंगी। साथ ही देखेंगी कि केंद्र पर शौचालय, लाइट के लिए जेनरेटर या इनवर्टर पक्की चारदीवारी आदि अनिवार्य रूप से हैं या नहीं।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News