VIDEO: कड़कड़ाती ठंड के बीच गिरी मकान की छत, महिला और बच्चे की हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 03:30 PM (IST)

दिल्ली: कड़कड़ाती ठंड के बीच आज तड़के दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक मकान के कमरे की छत गिर गई। जिसकी चपेट में महिला और उसके 5 बच्चे आ गए। जिनमें से महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। चार अभी एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है, उनमें से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। फायर कंट्रोल रूम को सुबह 4:45 मिनट पर इस हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पाइवालान से असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफीसर सुमित और स्टेशन ऑफिसर प्रेमलाल फायर की टीम के साथ रेस्क्यू करने पहुंचे। उन्होंने मौके पर सूझबूझ से काम लेते हुए सभी लोगों को तुरन्त रेस्क्यू करके बाहर निकाला। सभी घायलों को पास के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिनमें से 40 साल की महिला रुखसार और उसके 03 साल के बेटे आलिया को डॉक्टर ने बाद में मृत घोषित कर दिया। बाकी चार बच्चे अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है।

मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर सुमित ने बताया कि लगभग 20 गज का कमरा था, जिसमें यह हादसा हुआ है। पुराना बना हुआ कमरा था, इसके ऊपर गाटर और सिल्लियों से छत बना हुआ था। जिसका कुछ हिस्सा नीचे गिर गया। क्योंकि ठंड काफी है और सो रहे बच्चे उनकी मां पर सिल्ली गिरने के कारण वे सभी उसके नीचे दब गए। वे सभी निकल नहीं पाए थे, जिसे फायर कर्मियों की टीम ने तुरन्त रेस्क्यू करके निकाला। लेकिन दो की जान इस हादसे में चली गई। जिस जगह यह हादसा तड़के हुआ है, वह इलाका चांदनी महल के तितली कवर इलाके के मकान नंबर 1508 में हुआ है। आगे की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News