समाज विकास क्रांति पार्टी के गाजियाबाद प्रत्याशी नमह ने परचा खारिज होने का किया खंडन

Saturday, Apr 13, 2024 - 05:10 PM (IST)

गाजियाबादः अनुच्छेद एक में भारत को इंडिया शब्द के इस्तेमाल से मुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर देश भर में चर्चित हुए समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नमह ने गाजियाबाद की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए परचा खारिज होने तथा वीवीआईपी कनेक्शन की खबर का खंडन करते हुए कहा है कि मेरे नाम की छवि को धूमिल करने की पूरी साजिश रची जा रही है। मैं किसी व्यक्ति विशेष का नाम को उल्लेखित नहीं करूंगा परंतु मेरी छवि को किसी बिल्डर के साथ जोड़ने से मेरे नाम को खराब करने का प्रयास

किया जा रहा है जो की बिल्कुल गलत और असत्य है। नमह ने कहा पार्टी ने गाजियाबाद की सीट पर मुझ पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। मैं भारत को एक नया रूप के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। इंडिया शब्द को हटाने में मैंने बहुत मेहनत और संघर्षों का सामना किया है। कई वर्षों से लड़ाइयां लड़ रहा हूं यह। मैं अपने लिए नहीं कर रहा हूं जबकि जी-20 सम्मेलन में देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी जी-20 पटल पर इंडिया शब्द की जगह भारत का प्रयोग किया था। क्या यह गर्व का विषय नहीं है पूरे भारतवर्ष के लिए पूरी भारत की जनता के लिए, मैं अपनी इस लड़ाई को निरंतर जारी रखूंगा और वादा करता हूं अगर गाजियाबाद की जनता ने मुझ पर अपना विश्वास जताया तो मैं ग़ाज़ियाबाद को बंटने नहीं दूंगा।

Yaspal

Advertising