प्रशांत भूषण ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2016 - 06:04 PM (IST)

नोएडा: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित जनविरोधी मद्यनीति को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व आप नेता प्रशांत भूषण ने आज सवाल किया कि क्या एक साल बाद वह शराब की दुकानें फिर से खोलेंगे जब नगर निगम और पंजाब चुनाव खत्म हो गए होंगे।  
 
स्वराज अभियान के संस्थापक ने कहा कि शराब की दुकानें बंद करने के लिए मोहल्ला सभाओं को कोई कानूनी मंजूरी नहीं दी गई है और उन्होंने केजरीवाल पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।  
 
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, कोई भी शराब की नई  दुकान नहीं खोलने की मुुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा एक साल के लिए ही क्यों की गई। क्या केजरीवाल दिल्ली के नगर निगम और पंजाब के विधानसभा चुनावों के बाद अपनी इस जनविरोधी मद्य नीति को बहाल करना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News