पति के तेरे नाम फिल्मी स्टाइल में रखे बालों का पत्नी ने किया ऐसा हाल कि बुलानी पड़ी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2016 - 07:50 PM (IST)

लखनऊ: गुस्से में इन्सान कुछ भी कर सकता है। इस कहावत को चरितार्थ करने वाला एक दिलचस्प वाकया यहां हुआ। मायके जाने से रोकने पर पत्नी ने फिल्मी स्टाइल में रखे पति के बालों को काट डाला।
निगोहां क्षेत्र में एक नवविवाहिता मायके जाने की जिद कर रही थी। पति उसे जाने नहीं दे रहा था। पत्नी ने पति से कहा कि मायके जाने से रोकोगे तो तेरेनाम फिल्म में सलमान की तरह रखे तुम्हारे बालों को काट डालूंगी। पति कल रात घर में सो रहा था कि पत्नी ने उसके बाल काट डाले। इसे लेकर दोनों में इस कदर झगडा हुआ कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा।
पुलिस के अनुसार पत्नी की शिकायत पर पति को हिरासत में ले लिया गया, हालांकि पत्नी द्वारा लिखित तहरीर नहीं देने पर उसे छोड दिया गया। उन्होंने बताया कि पति ने तेरे नाम फिल्म के हीरो सलमान खान की स्टाइल में बाल रखे थे। पत्नी के मायके जाने से रोकने पर पति के रात में सोते समय उसके बाल काट दिये। उन्होंने बताया कि पत्नी फिलहाल अपने ससुराल के पास के गांव अपनी बुआ के वहां चली गयी है। इस मामले की आसपास के क्षेत्रों में खूब चर्चा है।