राममंदिर से लेकर 370 तक, जो कभी असंभव था वो आज साकार: मथुरा में बोले CM योगी

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:55 PM (IST)

Mathura News: पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय स्मृति महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के सिद्धांत आज भी भारत की विकास यात्रा के मूल में हैं। कार्यक्रम में सीएम ने 'असंभव को संभव' बनाने की परिभाषा को पंडित जी के दर्शन से जोड़ा और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार होते बताया। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, “चाहे अनुच्छेद 370 का खात्मा हो, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो या 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना — ये सब वही कार्य हैं, जिन्हें पहले 'असंभव' माना जाता था।”

'वोकल फॉर लोकल' और स्वदेशी: पंडित दीन दयाल का विजन
सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सोच ही आज 'वोकल फॉर लोकल', 'स्वदेशी' और 'आत्मनिर्भर भारत' की नींव है। उन्होंने जनता से अपील की कि त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर स्थानीय कारीगरों और किसानों को सशक्त करें।

युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही सरकार
मुख्यमंत्री ने बताया कि “सीएम युवा योजना” के तहत सरकार युवाओं को बिना गारंटी और ब्याज के ₹5 लाख तक का लोन दे रही है। जनवरी 2025 से अब तक 70 हजार से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ मिल चुका है। सरकार का लक्ष्य इस साल 1 लाख युवाओं तक पहुंचने का है। सीएम ने कहा, “आज का युवा जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बन रहा है। स्टार्टअप्स सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं, बल्कि ODOP और गो-आधारित खेती जैसे क्षेत्रों में भी उभर रहे हैं।”

कांग्रेस-सपा पर सीधा निशाना
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों ने यूपी को आर्थिक रूप से पिछड़ा बना दिया था। आजादी के समय जो राज्य जीडीपी में 14% भागीदारी देता था, वह 2017 तक आठवें स्थान पर पहुंच गया था। लेकिन डबल इंजन सरकार ने इसे फिर से देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है।”

कश्मीर और राममंदिर: असंभव से संभव तक की यात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल जी का विचार आज कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राममंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक फैसलों में जीवंत हुआ है। उन्होंने कहा, “जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है” — यह सिर्फ नारा नहीं, एक राष्ट्रीय संकल्प था जिसे अब पूरा किया जा चुका है।

स्वदेशी प्रदर्शनी और आत्मनिर्भरता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो-आधारित कृषि, और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सीएम ने इसे 'आत्मनिर्भर भारत' और 'आत्मनिर्भर यूपी' की दिशा में ठोस कदम बताया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News