CM योगी की सुरक्षा में तैनाती... झांसी में ऑन ड्यूटी शराब पी रहा दीवान, जमकर छलकाया जाम; वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:12 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे से ठीक पहले एक पुलिसकर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब पीने का मामला सामने आया है। वायरल हुए एक वीडियो में, जालौन जिले के माधौगढ़ थाने में तैनात दीवान राकेश बाबू यादव को वर्दी में शराब पीते हुए देखा गया है। खास बात यह है कि वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे।

झांसी दौरे की तैयारियाँ अंतिम चरण में
वीडियो में दीवान एक बिना नंबर प्लेट की कार में बैठे हैं और एसएसपी कार्यालय के बाहर खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी नजर आ रहा है, जो खुद को समाजवादी पार्टी (सपा) का नेता बता रहा है। यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह मामला पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े करता है। ड्यूटी के दौरान वर्दी में इस तरह की अनुशासनहीनता पुलिस विभाग की साख को ठेस पहुंचाती है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया
फिलहाल इस मामले में उच्च अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दीवान राकेश बाबू यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News