गोरखनाथ मंदिर में फिर दिखा CM योगी का पशु-पक्षी प्रेम, ‘भवानी’ और ‘भोलू’ को अपने हाथों से खिलाया गुड़
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:01 PM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। बुधवार सुबह एक बार फिर इसका जीवंत उदाहरण गोरखनाथ मंदिर परिसर में देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री ने गोशाला में गायों की सेवा की और मोर को गुड़ खिलाया।
गोसेवा बनी दिनचर्या का हिस्सा
गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी की नियमित दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी है। बुधवार की सुबह भी उन्होंने गोशाला में समय बिताया और गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। इस दौरान गोशाला के स्टाफ को देखभाल को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
विशेष नस्ल के गोवंश को दिया दुलार
मुख्यमंत्री योगी ने आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की उन्नत ब्रीड) के दो गोवंश, भवानी और भोलू, को विशेष रूप से दुलारा। इन दोनों के नाम स्वयं मुख्यमंत्री ने रखे हैं। उन्होंने दोनों को गुड़ खिलाकर अपना स्नेह जताया।
मोर 'पुंज' को भी मिला मुख्यमंत्री का प्यार
गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में एक मोर ‘पुंज’ भी रहता है, जो अक्सर मुख्यमंत्री के पास आ जाता है। बुधवार को भी 'पुंज' जब पास आया, तो मुख्यमंत्री ने उसे दुलारते हुए अपने हाथों से गुड़ खिलाया।
साधु जीवनशैली में पशु सेवा का भाव
सीएम का यह व्यवहार न केवल एक राजनीतिक नेता, बल्कि एक सन्यासी और गोरक्षपीठ के महंत के रूप में उनके समर्पण को दर्शाता है। उनकी यह परंपरा गोरखनाथ मठ की उस संस्कृति को भी जीवंत करती है, जहां पशु सेवा को सेवा धर्म माना जाता है।