CM योगी ने विजयदशमी पर निभाई सनातन परंपरा, गोपूजन कर लिया आशीर्वाद; मछलियों को खिलाई लाई
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:22 AM (IST)

Gorakhpur News: विजयदशमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित गोशाला में पारंपरिक गोपूजन कर गोसेवा की मिसाल पेश की। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में भी पूज्यनीय भूमिका निभाते हुए उन्होंने गोमाता के माथे पर तिलक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें श्रद्धा व प्रेम से प्रसाद स्वरूप गुड़, पूरी व चावल से बना लड्डू खिलाया।
परंपरा और संवेदना का अद्भुत संगम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोसेवा के प्रति विशेष जुड़ाव किसी से छिपा नहीं है। गोरखनाथ मंदिर की परंपरा के अनुसार, हर विजयदशमी को गोपूजन किया जाता है, जिसे मुख्यमंत्री पूरी श्रद्धा से निभाते हैं। इस बार भी गोमाता से उनका आत्मीय संबंध साफ झलक रहा था। उन्होंने पूजा के दौरान गायों को दुलारते हुए उनका हालचाल भी जाना।
भीम सरोवर का पूजन और मछलियों को आहार
विजयदशमी अनुष्ठान के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित भीम सरोवर का भी पूजन किया। पूजन उपरांत सरोवर में रहने वाली मछलियों को लाई (मुरमुरा) खिलाकर जीवों के प्रति करुणा और संरक्षण की भावना को भी उजागर किया।
धार्मिक परंपरा और सामाजिक संदेश
मुख्यमंत्री का यह पूजन कार्यक्रम केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पशु कल्याण और परंपरा से जुड़ाव का प्रतीक बनकर उभरा। गोसेवा और जीवदया के ज़रिये उन्होंने सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।