CM योगी आदित्यनाथ का दावा: 'संविधान में चोरी-छिपे जोड़ा गया था धर्मनिरपेक्ष शब्द'

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 01:19 AM (IST)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजीपुर के भुड़कुड़ा सिद्ध पीठ में आयोजित ‘प्रबुद्धजन संवाद संगम’ कार्यक्रम में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत के संविधान में 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द को चोरी-छिपे जोड़ा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सनातन परंपरा ने कभी भी पूजा-पद्धति को लेकर कट्टरता नहीं दिखाई।

UP को एक विकसित और सशक्त राज्य बनाना है लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज भी दुनिया धर्म और पंथ के अंतर को नहीं समझ सकी है, जबकि भारत की परंपरा ने इसे सदैव स्पष्ट किया है। सनातन संस्कृति ने कभी किसी की उपासना पद्धति में हस्तक्षेप नहीं किया।" योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में प्रदेश के विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को एक विकसित और सशक्त राज्य बनाना है। “हम हर हाथ को काम, हर सर को छत, हर खेत को पानी, हर चेहरे पर मुस्कान और हर बेटी व व्यापारी को सुरक्षा देने का वादा करते हैं,”।

उनहोंने आगे कहा कि यह समग्र विकास ही उत्तर प्रदेश को देश की अर्थव्यवस्था का नेतृत्वकर्ता बनाएगा और भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में भूमिका निभाएगा।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News