लखनऊ का वीरू चढ़ा टंकी पर लेकिन बसंती के लिए नहीं(Watch Pics)

Saturday, Aug 29, 2015 - 08:30 PM (IST)

लखनऊ: सरकारी नौकरी की चाह आदमी से कुछ भी करा सकती है,और इसके लिए वह हर संभव प्रयास भी करता है। ऐसा ही एक वाकया लखनऊ के युवक के साथ हुआ है, दरअसल विमलेंद्र उर्फ पिंटू नामक युवक सरकारी संविदा पर नौकरी करता है और वह चाहता है कि उसे पक्का किया किया जाए। अपनी मांग को पूरी करवाने के लिए युवक पानी की एक ऊंची टंकी पर चढ़ गया, टंकी पर चढ़कर पिंटू ने आते-जाते राहगीरों का ध्यान अपनी और खींचा और देखते ही देखते वहां अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई।

 

पुलिस को भी पिंटू को उतारने में काफी मेहनत करनी पड़ी उसे उतारने के लिए पुलिस ने हाइड्रोलिक लिफ्ट भी मंगाई लेकिन युवक उतरने के लिए राजी नहीं हुआ। 

 लगभग तीन घंटे चले इस ड्रामे के बाद पिंटू को नीचे उतारा गया। गौरतलब के पिंटू पिछले 15 सालों से संविदा कर्मी के रूप में काम कर रहा है,पिंटू की पत्नी के मुताबिक पहले इलेक्ट्रीशियन के पद पर था, बाद में बीमारी के चलते ईजी रेंज में माली पर हुआ। इस बारे में पिंटू का कहना था कि जब 96 लोगों की नौकरी पक्की कर दी गई तो हमारी भी कर दी जाए। बहरहाल पिंटू के इस हाईवोल्टेज ड्रामा का राहगीरों ने जमकर लुत्फ उठाया। 
Advertising