बेटियों के लिंगानपात में हिंदू से आगे मुसलमान

Saturday, Aug 29, 2015 - 06:30 PM (IST)

खुर्जा(शर्मा): धार्मिक आधारित जनगणना के जारी आंकड़े में बेटियों के लिंगानुपात में मुस्लिम आबादी हिंदूओं से आगे निकल गई है। एक हजार पर हिंदू आबादी का लिंगानुपात 887 है तो मुस्लिम आबादी में यह 929 है। वर्ष 2011 की जनगणना में बुलंदशहर की कुल जनसंख्या 34,99,171 में 27,07,195 हिंदू और 77,74,07 मुस्लिम आबादी है। धार्मिक आधार पर जारी जनगणना में एक बात और साफ हो गई है कि एक हजार पुरुष पर हिंदू से मुस्लिम में लिंगानुपात बेहतर है। हिंदू आबादी मे एक हजार पर 887 महिलाएं और मुस्लिमों में यह आंकड़ा 929 है।
 
हिंदू आबादी के ग्रामीण इलाके में लिंगानुपात 1000 पर 886 व शहरी में 890 और मुस्लिम आबादी के ग्रामीण में 925 व शहरी में 934 है। हिंदू आबादी में यह आकड़ा मुस्लिम आबादी से कम होने के पीछे कन्या भ्रूणहत्या को जिम्मेदार माना जा रहा है। अपर सांख्यिकी अधिकारी प्रदीप अग्रवाल बताते है। कि मुस्लिम आबादी में लिंगानुपात सुधरने से एक बात तो स्पष्ट है कि उनके यहां बेटे बेटियों में कोई फर्क  नही है। 
Advertising