दूध बना जहर: मिड-डे-मील का दूध पीकर 70 बच्चे बीमार

Wednesday, Jul 29, 2015 - 08:06 PM (IST)

लखनऊ (अभिषेक): राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में आर्य नगर स्कूल में मिड-डे-मील का दूध पीने से 70 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये। जिसके बाद उन्हें शहर के अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि किसी भी बच्च्े के मरने की खबर नही है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि सरकार ने मिड-डे-मील के  अतंर्गत प्रत्येक बुधवार बच्चों को 200 एमएल दूध देने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि राजधानी के स्कूलों में मीड डे मील का वितरण अक्षयपात्र नामक एनजीओ करता है। जिसके तहत आज भी बच्चें को मीड डे मील में पराग कंपनी का दूध पीने को दिया गया था। 
 
दूध पीने के बाद बच्चें ने उल्टी आने की शिकायत की तथा बारी-बारी से उनकी तबियत बिगडऩे लगी। जिसकी सूचना प्रशासन व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। खबर मिलते ही शहर का प्रशासन अलर्ट हो गया और सिविल अस्पताल से 6 एंबुलेंस भेजी गयी। घटना की जानकारी पर बीएसए, एबीएसए के साथ ही सैकड़ों स्थानिक लोग भी अस्पताल पहुंच गये। ज्यादातर बच्चें को छावनी बोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ भी की है। बीमार बच्चें में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि वह मामले में जांच बैठा रहे हैं उन्होनें बताया कि इस योजना में बच्चें को सबसे ज्यादा पराग के दूध का वितरण होता है।   
Advertising