नोटबंदी के बाद कश्मीर में बंद हो गई पत्‍थरबाजी: पार्रिकर

Tuesday, Nov 15, 2016 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपए के उच्च मूल्य वाले नोट बंद करने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर होने वाला पथराव बंद हो गया है। 

पार्रिकर ने किया मोदी को धन्यवाद
पार्रिकर ने कहा है कि नोटबंदी के चलते आतंकवाद पर असर हुआ है। हालात ये हो रहे हैं कि आतंकवादी गतिविधियों में लगने वाला धन आतंकियों को मिलना बंद हो गया है। इतना ही नहीं जम्मू -कश्मीर में सुरक्षा बलों पर अब पत्थरबाजी नहीं की जा रही है। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा कहा गया कि इस तरह के प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के कदम उठा रही है तो इससे मादक पदार्थों की तस्करी पर भी रोक लग सकती है।

नोट बैन पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की शाम को 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। नोट बंद करने के फैसले के बाद से लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग नोटबंदी के फैसले के समर्थन में खड़े हैं तो कुछ विरोध में। 

Advertising