दुनिया का अनोखा होटल, जहां नहीं हैं दीवारें(Pics)

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2016 - 12:38 PM (IST)

कुछ लोगों को दुनियां में सबसे हट के कोई ऐसा काम करने की ललक होती है कि जिसे देखकर बाकी लोग हैरान हो जाते हैं। कहीं ऊंची-ऊंची इमारतें तो कही पानी के बीच होटल। जो लोगों का सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाएं जाते हैं। 

 
 
हम बात कर रहें हैं स्विजरलैंड के एक ऐसे होटल की जिसको देखकर आपकी नींद उड़ जाएगी। यह है The Null Stern Hotel जिसकी दीवारें पहाड हैं और छत आसमान। इसकी यही खास बात है कि यहां आपको सिर्फ दो बिस्तर ही मिलेंगे और इसमें अटैच बाथरूम भी नही है क्योकि यह पलंग खुले आसमान के नीचे लगे हैं।
 
 
असल में स्विट्जरलैंड के दो आर्टिस्ट Frank और Patrik Riklin ने यह कलाकारी सेफीनेंट लैंड आर्ट फैस्टिवल के लिए की थी। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
 
 
Graubünden के Picturesque पहाड़ों के बीच में बने इस होटल में लोग 250 डॉलर में एक रात बिता सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ खुले आसमान के नीचे हसीन सपने देख सकते हैं।
 
 
पहले भी यह कलाकार स्विट्जरलैंड में ही जमीन के नीचे परमाणु बंकर के अंदर 6 सिंगल और 4 डबल बेड का होटल बना चुके हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News