तस्वीरों में देखें दुनिया का सबसे बड़ा और ऊंचाई पर स्थित स्वीमिंग पूल (pics)
punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 01:32 PM (IST)

यह होटल Marina Bay Sands सिंगापुर में स्थित है। इस होटल में 2561 कमरें हैं। इस होटस की खास बात यह है कि यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा और 57वीं मंजिल पर इनफिनिटी पूल स्थित हैं। होटल के 3 टावर्स के ऊपर बने इस पूल में जब लोग उतरते हैं तो यह आकाश में तैरने जैसा अहसास देता है और देखने वालों को भ्रम होता है कि जो लोग पूल में हैं वे कहीं बहकर नीचे न गिर जाएं। इसे सिंगापुर में फोटो लेने के लिए सबसे अच्छा स्थान माना जाता है।
1. होटल के कमरे
इन तस्वीर में देखे कि सिंगापुर के इस शानदार होटल के कमरे मेें हर तरह की खाने- पीने की सुविधा दी गर्इ हैं। इस 5 सितारा होटल के कमरे में फर्श से लेकर छत अौर खिड़कियों पर अलग-अलग तरह के ड़िजाइन बने हुए देखने को मिलते है। अगर अाप तैरने का शौक रखते है तो आपको बता दें कि इस होटल में अापको दुनिया का सबसे ज्यादा ऊंचार्इ पर सथित बहुत ही लबां स्वीमिंग पूल मिलेगा, जहां पर आप तैरने का पुरा आनंद ले सकते है।
2. बुकिंग
डायरेक्ट बुकिंग अाप इस होटल में कम कीमत पर भी कमरा बुक करवा सकते है।इसके साथ अापको यहां पर स्पा अादि करवाने की सुविधा में भी छूट मिलती हैं।
3. सुविधाएं
यहां पर आपको स्पा, योग आदि के साथ शॉपिंग की भा सुविधाएं मिलती है। अाप यहां पर हर तरह की शॉपिंग कर सकते है।
4. इनफिनिटी पूल
यह इनफिनिटी पूल दुनिया का सबसे बड़ा और ऊंचाई पर स्थित रूफटॉप पूल है। यह होटस की 57वीं मंजिल पर स्थित है। इस पूल में जब लोग उतरते हैं तो एेसा भ्रम होता है कि लोग पूल में हैं अौर वे कहीं बहकर नीचे गिरने लगे है।