ये हैं दुनिया अजीबो-गरीब रेलवे ट्रैक, कहीं गुजरता हैं प्लेन तो कहीं... (PICS)
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2016 - 10:41 AM (IST)

वैसे तो आपने बहुत सारे रेलवे ट्रैक देखें होंगे लेकिन जिन रेलवे ट्रैक की बात हम कर रहे हैं वो काफी अजीबो-गरीब हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि यहां से रेल कैसे गुजरती है। वहीं, इसकी यहीं अजीब बात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
1. थाईलैंड का मैकलॉन्ग मार्केट रेलवे ट्रैक
यह रेलवे ट्रैक पर बना हुआ बाजार है। यहां लोग पटरियों पर लोग दुकानें लगाकर सामान बेचते हैं। ट्रैन आने पर लोग अपना-अपना समान इक्ट्ठा कर लेते है और बाद में फिर सजा लेते है।
2. न्यूजीलैंड का नेपियर जिस्बॉर्न रेलवे ट्रैक
यह रेलवे ट्रैक बहुत ही अनोखे और खूबसूरत तरीके से बना हुआ है। यह जिस्बॉर्न हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से होकर गुजरता है। रेल के इस रनवे पर बनी पटरी से गुजरने से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से परमिशन लेनी होती है।
3. अर्जेंटीना का ट्रेन ए लास न्यूब्स
यह एक पर्यटक ट्रेन है। यह ट्रेन जिस ब्रिज से होकर गुजरती है, वह 4220 मीटर ऊपर बना है। इसे दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा रेलवे ट्रैक कहा जाता है।
4. रूस का ट्रांस-साइबेरियन रेलवे ट्रैक
यह दुनिया की सबसे लंबी रेलवे लाइन है। ट्रांस-साइबेरियन रेलवे ट्रैक मास्को,रूस और जापान के समुद्र को जोड़ता है।
5. स्विट्जरलैंड का लैंड वासर विडक्ट रेलवे ट्रैक
स्विट्जरलैंड का यह ट्रैक लैंड वासर नदी पर बना है, ट्रेन ब्रिज से होकर सुरंग से होकर निकलती है और यह सफर 63 किलोमीटर लंबा है। इस रास्ते में कई घुमाव आते है। लोग यहां इस अनोखे ट्रैक को देखने के लिए दूर-दूर से आते है। यह एक विश्व धरोहर है।
6. यूएसए का जॉर्जटाउन लूप रेलरोड ट्रैक
यहां आने वाले लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र है। जॉर्जटाउन सिल्वर प्लम कस्बों की पहाड़ियों से होकर गुजरता है। इस ट्रैक की ऊंचाई 600 फीट है इसके चार पुल है, जिसमें से एक पुलडेविल गेट हाई ब्रिज कहलाता है।
7. दक्षिण कोरिया का गेओनग्वा स्टेशन
यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। बहुत ही खूबसूरत नज़ारा है, हजारो चेरी के पे़डों से होकर यह रेल ट्रैक गुजरता है।यहां के पेड़ों से फूल गिरते हैं और जमीन पर बिछ जाते हैं।
8. यूक्रेन का टनल ऑफ लव रेलवे ट्रैक
यह पूरा ट्रैक पेड़ों से ढका हुआ है। नेचर लविंग लोगों के लिए यह बहुत अच्छी जगह है। ये टनल साल में 3 बार अपना रंग बदलती है। बसंत में हरी,गर्मियों में हल्की भूरी और सर्दियों के मौसम में ये टनल सफेद बर्फ की चादर ओढ़ लती है।