''सेक्स पार्टी'' के बाद इस हालत में सड़क किनारे मिली यूक्रेनी मॉडल, दुबई की चकाचौंध का काला सच!
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 08:41 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुबई अपनी चमक-धमक और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर है, लेकिन यहां की हाई-प्रोफाइल पार्टियों के पीछे छिपे काले सच का एक भयावह मामला सामने आया है। 20 वर्षीय यूक्रेनी मॉडल मारिया कोवलचुक 10 दिनों तक लापता रहने के बाद सड़क किनारे बुरी हालत में मिली। उसकी रीढ़ और कई अंग टूट चुके थे और वह खून से लथपथ थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया ने 9 मार्च को अपने दोस्तों से कहा था कि वह दुबई के एक होटल में पार्टी में शामिल होने जा रही है। इसके बाद वह लापता हो गई। जब वह अपनी थाईलैंड की फ्लाइट मिस कर बैठी, तो उसके परिवार को चिंता हुई। उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
सड़क किनारे मिली खून से लथपथ
10 दिन बाद मारिया को दुबई की एक सड़क पर बुरी तरह घायल अवस्था में पाया गया। वह न बोल पा रही थी, न ही हिल-डुल पा रही थी। उसकी रीढ़ और शरीर के कई हिस्से टूटे हुए थे। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और कई सर्जरी हो चुकी हैं।
परिवार को सेक्स ट्रैफिकिंग का शक
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारिया के परिवार को संदेह है कि उसे दुबई के हाई-प्रोफाइल 'सेक्स पार्टी' में फंसाया गया था। खासकर पूर्वी यूरोप की कई मॉडल्स को इस तरह की पार्टियों में लुभाया जाता है और बाद में वे सेक्स स्लेव बना दी जाती हैं। मारिया के साथ भी ऐसा ही हुआ हो सकता है।
दुबई पुलिस ने दी सफाई
दुबई पुलिस ने पुष्टि की है कि मारिया शहर में मौजूद है, लेकिन उनका कहना है कि उसकी यह हालत "निर्माण स्थल से गिरने" की वजह से हुई है। हालांकि, यह दावा उसके परिवार और सोशल मीडिया पर सवालों के घेरे में है।