बैन लगने के 2 साल बाद मैदान पर वापसी करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 03:06 PM (IST)

खेल डेस्क: जब पूरे भारत में IPL 2025 का क्रेज चरम पर है, उसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट से एक चौंकाने वाली लेकिन दिलचस्प खबर सामने आई है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन (Nasir Hossain) ने दो साल के बैन के बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। उन्होंने ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग में रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब की ओर से मैच खेला।
आईफोन 12 बना ‘सजा’ की वजह
आप सोच रहे होंगे कि आखिर नासिर हुसैन को दो साल का बैन क्यों मिला? तो जान लीजिए कि इसका कारण था एक iPhone 12। दरअसल, 2020-21 में जब नासिर अबू धाबी में टी10 लीग में पुणे डेविल्स टीम का हिस्सा थे उसी दौरान उन्हें करीब 750 डॉलर से अधिक कीमत वाला iPhone 12 गिफ्ट मिला लेकिन उन्होंने यह बात एंटी करप्शन यूनिट को नहीं बताई, साथ ही यह भी नहीं बताया कि यह फोन उन्हें किससे मिला। आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के मुताबिक, खिलाड़ियों को इस तरह के किसी भी गिफ्ट या संपर्क की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को देनी होती है। नासिर न सिर्फ जानकारी देने में नाकाम रहे बल्कि जांच में सहयोग भी नहीं किया। इसी के चलते सितंबर 2023 में ICC ने उन्हें दोषी ठहराया।
मान लिया दोष, अब मिली वापसी की मंजूरी
जब नासिर हुसैन पर आरोप तय किए गए, तो उन्होंने इन्हें स्वीकार कर लिया और प्रतिबंध के सभी नियमों का पालन किया। इसके बाद ICC ने उन्हें क्लीन चिट दी और अब 7 अप्रैल 2025 से वह आधिकारिक क्रिकेट खेलने के लिए फिर से योग्य घोषित हो गए हैं।
ढाका लीग में की वापसी
बैन खत्म होने के बाद नासिर ने पहला मुकाबला गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ खेला। इस मैच में उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित करने की कोशिश की और दिखा दिया कि वह दोबारा क्रिकेट में खुद को जमाने के लिए तैयार हैं।
नासिर हुसैन का करियर – आंकड़ों में नजर
नासिर हुसैन एक टैलेंटेड ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है और कई अहम पारियों में अपनी छाप छोड़ी है।
-
टेस्ट मैच: 19 मैच, 1044 रन
-
वनडे मैच: 65 मैच, 1281 रन
-
टी20 इंटरनेशनल: 31 मैच, 370 रन
इसके अलावा उनके नाम तीनों फॉर्मेट में कुल 2 शतक भी दर्ज हैं।
2018 में वह आखिरी बार बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे।
क्या वापसी के बाद मिलेगी टीम में जगह?
अब जब नासिर घरेलू क्रिकेट में लौट चुके हैं, तो सवाल यही है कि क्या वह दोबारा बांग्लादेश की नेशनल टीम में वापसी कर पाएंगे? उनकी उम्र और अनुभव उनके पक्ष में है लेकिन टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।