क्रिकेट जगत से आई बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 10:54 PM (IST)

नेशलन डेस्क: पाकिस्तान सुपर लीग से नाम वापस लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर सख्त कार्रवाई की है। PCB ने उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया है। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने PSL से हटने पर गहरा अफसोस जताया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "मुझे पीएसएल से हटने का अपना फैसला बहुत दुख देता है। मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस और पूरी क्रिकेट दुनिया से माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और जो सजा मिली है, उसे स्वीकार करता हूं।"

PCB ने लिया एक्शन, लगाया एक साल का प्रतिबंध

कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल से अचानक हटने के फैसले पर एक साल के लिए बैन कर दिया है। PCB के अनुसार, इस तरह के फैसले से न सिर्फ टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है बल्कि टीमों की योजना पर भी असर पड़ता है।

IPL में शामिल होने के बाद लिया नाम वापस

कॉर्बिन बॉश को 8 मार्च को मुंबई इंडियंस की टीम में चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह शामिल किया गया। इसके बाद ही उन्होंने PSL 2025 से नाम वापस ले लिया। पीएसएल और आईपीएल का शेड्यूल करीब-करीब एक जैसा है। ऐसे में खिलाड़ियों को किसी एक टूर्नामेंट को चुनना होता है। बॉश ने IPL को प्राथमिकता दी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

PSL में चुने गए थे डायमंड कैटेगरी में

जनवरी 2025 में हुए पीएसएल ड्राफ्ट में कॉर्बिन बॉश को पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था। इससे पहले भी PSL में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन इस बार नाम वापसी की वजह से उन्हें बैन झेलना पड़ा।

इंटरनेशनल करियर की झलक

कॉर्बिन बॉश अब तक तीन इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। वो एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका का भविष्य माना जाता है। हालांकि, PCB के इस बैन के बाद उनका इंटरनेशनल करियर भी विवादों में घिर गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News