सौरभ हत्याकांड में आया नया एंगल! मुस्कान और साहिल को शिमला लेकर जाएगी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको हिलाकर रख दिया है। मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या ने प्यार और धोखे के एक खौफनाक खेल का पर्दाफाश किया है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल का नाम सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की और फिर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में भर दिया। सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल 15 दिन के लिए शिमला, मनाली और कसौल जाकर वहां मौज मस्ती की थी। पुलिस अब दोनों की शिमला ले जाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस को वहां से इस केस से संबंधित कोई सबूत मिल सकते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे
सौरभ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ का सिर धड़ से अलग था, दोनों हाथ कटे हुए थे और पैर पीछे की ओर मुड़े हुए थे। सौरभ के दिल पर चाकू से तीन बार वार किया गया था, जिससे उसका दिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान ने सौरभ के सीने पर बैठकर उसके दिल में तीन बार चाकू से वार किया था। साहिल ने मुस्कान को चाकू दिया था और उसे सौरभ के दिल में वार करके दिखाया था। साहिल ने मुस्कान से कहा था कि वह सौरभ के दिल में तीन बार वार करे, तभी वे दोनों नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे।
शव के चार टुकड़े कर ड्रम में भरे
पुलिस के अनुसार, सौरभ के शव को ड्रम में भरने के लिए उसके चार टुकड़े किए गए थे। सौरभ की गर्दन और दोनों हथेलियां भी काट दी गई थीं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल में शामिल एक डॉक्टर ने बताया कि सौरभ के दिल पर चाकू से वार किया गया था, जिससे चाकू दिल में अंदर तक घुस गया था और दिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
शिमला, मनाली और कसौल में मनाई होली
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल 15 दिनों के लिए टैक्सी बुक करके शिमला, मनाली और कसौल गए थे। उन्होंने इसके लिए 54,000 रुपये का भुगतान किया था। इस दौरान दोनों ने हिमाचल प्रदेश में होली भी मनाई। सोशल मीडिया पर मुस्कान और साहिल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वे दोनों होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा
पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा कि पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाएगी।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या क्यों की और क्या इस हत्याकांड में कोई और भी शामिल था। पुलिस दोनों आरोपियों को हिमाचल प्रदेश भी ले जाएगी, ताकि हत्या से जुड़े और सबूत मिल सकें।