न्यूजीलैंड का नया कप्तान बना ये खिलाड़ी, पहली बार इस नए प्लेयर को दी गई कमान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 12:22 PM (IST)

खेल डेस्क: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है। खास बात यह है कि उन्होंने पहली बार कप्तानी भी पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी। पिछले साल पाकिस्तान में ब्रेसवेल ने टीम का नेतृत्व किया था और अब उन्हें एक बार फिर यह जिम्मेदारी मिली है।
आईपीएल में व्यस्त रहेंगे कई प्रमुख खिलाड़ी
इस टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाले केवल 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसका कारण यह है कि न्यूजीलैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में व्यस्त रहेंगे। इन खिलाड़ियों में व्हाइट बॉल के नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेवॉन जैकब्स और लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हैं।
वापसी कर रहे खिलाड़ी
पिछली सीरीज से बाहर रहे टिम साइफर्ट, जेम्स नीशम और फिन एलन को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है। स्पिन विभाग में अनुभवी ईश सोढ़ी की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं, तेज गेंदबाज बेन सियर्स चोट से उबरकर एक बार फिर मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
न्यूजीलैंड टीम स्क्वाड
-
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान)
-
मार्क चैपमैन
-
फिन एलन
-
जैक फाउलकेस
-
जैकब डफी (चौथे और पांचवें मैच के लिए)
-
मिच हे
-
मैट हेनरी (चौथे और पांचवें मैच के लिए)
-
काइल जैमीसन (पहले 3 मैच के लिए)
-
डेरिल मिचेल
-
विल ओ’राउरके
-
जेम्स नीशम (पहले 3 मैचों के लिए)
-
टिम रॉबिन्सन
-
टिम साइफर्ट
-
ईश सोढ़ी
-
बेन सियर्स
NZ vs PAK T20i सीरीज का शेड्यूल
-
16 मार्च – पहला टी20, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
-
18 मार्च – दूसरा टी20, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
-
21 मार्च – तीसरा टी20, ईडन पार्क, ऑकलैंड
-
23 मार्च – चौथा टी20, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
-
26 मार्च – पांचवां टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन