IND vs AUS: भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, शामिल हुआ तूफानी ऑलराउंडर

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 12:55 PM (IST)

खेल डेस्क: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। भारत के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 28 फरवरी को हुए मैच में शॉर्ट की पिंडली में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने एक शानदार ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है, जो भारत के खिलाफ बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है।

कोनोर कोनोली को मिला मौका, टीम को मिला नया हथियार

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैथ्यू शॉर्ट की जगह 24 वर्षीय ऑलराउंडर कोनोर कोनोली को अपनी टीम में शामिल किया है। कोनोली पहले से ही टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी जुड़े हुए थे और अब उन्हें मुख्य टीम में मौका मिल गया है। कोनोली ना सिर्फ एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं बल्कि वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं। ऐसे में वह सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प बन सकते हैं, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को संतुलन मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 साल बाद सुनहरा मौका

ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में पहुंची है। पांच बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब टीम की नजरें एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले सेमीफाइनल में भारत को हराना होगा और फिर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोनोली को जोड़कर एक संतुलित स्क्वाड तैयार कर लिया है। सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार होगी:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेज मैक्गर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली, एडम जंपा।

भारत के खिलाफ कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI?

मैथ्यू शॉर्ट के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कोनोली का चयन टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए किया गया है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलता है या नहीं।

सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैचों की तारीखें तय हो चुकी हैं।

  • पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 4 मार्च 2025
  • दूसरा सेमीफाइनल: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका - 5 मार्च 2025

सेमीफाइनल मुकाबलों के विजेता 8 मार्च 2025 को खेले जाने वाले फाइनल में भिड़ेंगे।

क्या कोनोली मैच विनर साबित होंगे?

कोनोर कोनोली के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हुए कोनोली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों टीम के लिए अहम साबित हो सकती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News