बिल्ली ने काटा रास्ता और हो गया 4 स्कूटी सवार लोगों का एक्सीडेंट, देखें Viral वीडियो
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 03:33 PM (IST)

नेशलन डेस्क: बचपन से हम सभी ने कई बार यह सुना होगा कि अगर रास्ता पार करते समय बिल्ली सामने से निकल जाए तो इसे अशुभ माना जाता है। हालांकि, ये बातें अब तक सिर्फ कहावतों और मान्यताओं तक ही सीमित थीं। लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इस कहावत को एक नई बहस का मुद्दा बना दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग खुद कहने लगे हैं कि बिल्ली का रास्ता काटना शायद सच में अशुभ होता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
क्या है वीडियो में?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक साथ स्कूटी से जा रहे होते हैं। सबसे आगे एक महिला स्कूटी चला रही होती है और अचानक एक बिल्ली उसके सामने से रास्ता काटती है। महिला अचानक स्कूटी रोक देती है ताकि बिल्ली आराम से निकल सके। लेकिन उसकी यह हरकत एक बड़ा हादसा बन जाती है क्योंकि पीछे आ रही बाकी स्कूटी उससे टकरा जाती हैं। देखते ही देखते चार स्कूटी आपस में भिड़ जाती हैं और एक छोटी सी चूक बड़े एक्सीडेंट में बदल जाती है।
लोगों की प्रतिक्रिया – मान्यता बनी हकीकत?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर ढेरों कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा – "बिल्ली की कोई गलती नहीं है, इंसान की सतर्कता ज़रूरी है।" वहीं दूसरे यूजर ने कहा – "आज तक सिर्फ सुना था कि बिल्ली के रास्ता काटने से कुछ अशुभ होता है, अब देख भी लिया।" एक अन्य ने लिखा – "ये सिर्फ एक इत्तेफाक है, कहावतों से इसका कोई लेना-देना नहीं।" इन सबके बीच बहस छिड़ गई है कि क्या वाकई बिल्ली का रास्ता काटना कोई संकेत होता है या यह सिर्फ संयोग था?
बिल्ली के रास्ता काटने से हमेशा एक्सीडेंट होते हैं..
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) July 9, 2025
ये देख लो सबूत.. अब तो तुम्हें भी मानना पड़ेगा..!🤣🤣 pic.twitter.com/MLLsUxgwEP
बिल्ली से जुड़ी मान्यताएं और उनका असर
भारत में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई लोग इस मान्यता को मानते हैं कि अगर सफर पर निकलते समय बिल्ली रास्ता काट जाए तो कुछ अशुभ हो सकता है। इस पर लोग या तो थोड़ी देर रुक जाते हैं या फिर किसी और रास्ते से जाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस तरह की बातें सिर्फ अंधविश्वास मानी जाती हैं। एक्सीडेंट जैसे मामलों में लोगों की सतर्कता और ट्रैफिक नियमों का पालन करना ज़्यादा जरूरी होता है, न कि इन कहावतों पर भरोसा करना।