पत्नी को जिंदा जलाया... पति ने मां संग मिलकर दिया घटना को अंजाम, जलते देख हो गए फरार
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दहेज के लोभ में ससुरालवालों ने एक महिला को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया। इस घटना का वीडियो महिला की बहन ने बना लिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है। अन्य आरोपी अभी भी फ़रार हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गाँव की है। दादरी के रूपबास की रहने वाली निक्की और उसकी बहन की शादी साल 2016 में सिरसा गाँव के रहने वाले विपिन और उसके भाई से हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद ही निक्की और विपिन के बीच झगड़े होने लगे। आरोप है कि विपिन, जो शराब का आदी था, अक्सर निक्की के साथ मारपीट करता था।
पेट्रोल डालकर आग लगाई
21 अगस्त को झगड़ा इतना बढ़ गया कि विपिन और उसकी माँ ने मिलकर निक्की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के समय निक्की की बहन भी वहाँ मौजूद थी, जिसने इस पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। यह वीडियो उसने अपने परिवारवालों को भेजा, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी।
निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस ने निक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी बहन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन को गिरफ़्तार कर लिया है। बाक़ी आरोपी अभी फ़रार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।