बुरा फंसा ये दिग्गज क्रिकेटर इस घिनौने काम में पाया गया दोषी, करियर पर लगा दाग

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:17 PM (IST)

खेल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल एक गंभीर कानूनी संकट में फंस गए हैं। कोर्ट ने उन्हें ड्रग सप्लाई में शामिल होने का दोषी पाया है, जिससे उनका बेहतरीन क्रिकेट करियर विवादों में घिर गया है। हालांकि, उन्हें बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई के आरोपों से क्लीन चिट मिल गई है। अब आठ हफ्ते बाद उनकी सजा सुनाई जाएगी।सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 वर्षीय पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को अप्रैल 2021 में एक किलो कोकीन के 3,30,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया है। हालांकि, अदालत ने यह साबित कर दिया कि वह ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल थे। इसलिए उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया गया है और सजा आठ हफ्ते बाद सुनाई जाएगी।

मैकगिल के खिलाफ यह मामला तब सामने आया, जब जांच में पता चला कि उन्होंने अपने रेस्तरां में अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस और एक ड्रग व्यापारी के बीच मुलाकात करवाई थी। अभियोजन पक्ष का कहना है कि उनकी भागीदारी के बिना यह सौदा संभव नहीं था, जबकि मैकगिल का दावा है कि उन्हें इस डील की कोई जानकारी नहीं थी।

सुनवाई के दौरान कोर्ट में कैसा था मैकगिल का रवैया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैसला सुनाए जाने के दौरान स्टुअर्ट मैकगिल कोर्ट में शांत नजर आए। उनके चेहरे पर कोई खास भाव नहीं थे, जिससे यह लग रहा था कि वह पहले से ही इस परिणाम के लिए तैयार थे।

शानदार क्रिकेट करियर पर लगा दाग

स्टुअर्ट मैकगिल को ऑस्ट्रेलिया का बेहतरीन लेग स्पिनर माना जाता था। उन्होंने 1998 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और कुल 44 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 208 विकेट हासिल किए। वनडे में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 मैच खेले और 6 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के रहते ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके बावजूद, जब भी उन्हें खेलने का मौका मिला, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

क्रिकेटर से विवादों तक का सफर

मैकगिल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिडनी में अपना रेस्तरां चला रहे थे। उनकी लाइफ काफी सामान्य चल रही थी, लेकिन 2021 में ड्रग मामले में नाम आने के बाद वह कानूनी पचड़ों में फंस गए। इस घटना ने न केवल उनकी छवि खराब की बल्कि उनके पूरे करियर पर भी सवाल खड़े कर दिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News