अपने ही घर से उड़ाए ₹95 लाख, गोवा की फ्लाइट चढ़ने ही वाला था… तभी हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश!
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के भुज शहर में दो किशोरों ने ऐसी चाल चली, जो किसी थ्रिलर फिल्म की कहानी जैसी लगती है। एक 17 साल के लड़के ने अपने 18 वर्षीय दोस्त के साथ मिलकर घर से 95 लाख रुपये चुरा लिए, और दोनों ने गोवा जाकर शाही अंदाज़ में छुट्टियां मनाने की योजना बनाई। लेकिन यह हसीन सपना पुलिस की तेज़ कार्रवाई के चलते हवाई अड्डे पर ही चकनाचूर हो गया।
घर से चोरी हुए 95 लाख रुपये
कहानी की शुरुआत होती है भुज शहर से, जहां एक 17 साल के किशोर के पिता का हाल ही में निधन हुआ था। पिता के निधन के बाद घर में भारी नकदी रखी गई थी। लड़के को इस पैसे के बारे में जानकारी थी, और उसने इसका दुरुपयोग करने का फैसला किया। उसने 95 लाख रुपये चोरी किए और 70 लाख रुपये अपने दोस्त को सौंप दिए, जबकि बाकी 25 लाख खुद रख लिए।
गोवा में ‘लाइफ को एंजॉय’ करने का प्लान
इस मोटी रकम को पाकर दोनों ने गोवा में महंगे होटलों में रुकने, पार्टी करने और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने का सपना देख लिया। शुरू में उनका प्लान सीधे गोवा जाने का था, लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने योजना बदल दी और तय किया कि पहले कोलकाता जाया जाएगा और वहां से गोवा रवाना होंगे, जिससे पुलिस को भ्रमित किया जा सके।
अहमदाबाद में होटल में रुके, फिर पकड़ी गई गतिविधियां
दोनों दोस्त पहले भुज से अहमदाबाद पहुंचे और एक होटल में रुके। इस बीच, जब लड़का घर से लापता हुआ और नकदी गायब मिली, तो उसके परिवार ने भुज A डिवीजन थाने में गुमशुदगी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। केस की गंभीरता को देखते हुए मामला तुरंत अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। पुलिस ने ट्रैवल एजेंट्स, होटल स्टाफ और अन्य स्रोतों से संपर्क किया और जल्द ही दोनों की गतिविधियों का पता लगाना शुरू कर दिया।
कोलकाता फ्लाइट से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस जब होटल पहुंची, तब तक दोनों युवक वहां से निकल चुके थे। लेकिन उनके कोलकाता जाने की योजना का पता लगते ही पुलिस सीधे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद पहुंची।
फ्लाइट की बोर्डिंग प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन क्राइम ब्रांच ने समय रहते कार्रवाई की और बोर्डिंग को रोका। सोमवार रात करीब 10 बजे, दोनों युवकों को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पूरे 95 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली गई, जिसे उन्होंने बैगों में भरकर ले जाने की कोशिश की थी।
क्राइम ब्रांच का बयान
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "नाबालिग लड़के के पिता ने घर में भारी नकदी छोड़ी थी। उसी में से उसने बड़ी रकम चुराई और अपने दोस्त के साथ गोवा में मौज-मस्ती करने का प्लान बनाया। मगर वह सीधे गोवा न जाकर पहले कोलकाता के रास्ते जाने की रणनीति बना बैठा, जिससे पकड़ा न जाए। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाया।"
अब आगे क्या?
फिलहाल पुलिस ने रकम जब्त कर ली है और दोनों किशोरों को हिरासत में ले लिया गया है। नाबालिग लड़के को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत आगे की प्रक्रिया से गुजरना होगा, जबकि उसके बालिग दोस्त पर चोरी और साजिश की धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है।