रात में अकेले सो रही महिला के मुंह पर कपड़ा रखकर किया ये काम, बताई आपबीती
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में जयपुर के चाकसू के ग्राम के भादीपुरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां घर में अकेली सो रही बुजुर्ग महिला के मुंह पर कपड़ा रखकर चोरों ने उनके हाथों से सोने की चूड़ियां चुरा लीं। वारदात के बाद महिला ने दो चोरों को भागते हुए देखा और घबराकर अपने परिजनों को जगाया। घटना से गांव के लोगों में दहशत फैल गई है। ग्राम भादीपुरा निवासी मदन कंवर अपने घर में अकेली सो रही थीं। देर रात अज्ञात चोर उनके कमरे में घुसे और उनके मुंह पर कपड़ा रख दिया ताकि वे आवाज न निकाल सकें। इसके बाद चोरों ने उनके हाथों से करीब तीन तोले सोने की दो चूड़ियां निकाल लीं।
होश आया तो देखे भागते चोर
इस दौरान जब महिला की नींद खुली तो उन्होंने खुद को असहाय महसूस किया क्योंकि चोरों ने उनका मुंह दबा रखा था। थोड़ी देर बाद जब चोर चोरी करके भाग निकले तब महिला उठीं और उन्होंने गांववालों को जगाया। घटना की जानकारी देने के दौरान सदमे के कारण वे कुछ समय के लिए बेहोश हो गईं।
गांव में भय का माहौल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है क्योंकि इस तरह की वारदात पहली बार हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर महिला के बेटे नरेंद्र सिंह जयपुर से चाकसू पहुंचे और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।