''मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा''  विराट कोहली की ''तू'' कहने की आदत का शेयर किया ये मज़ेदार किस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2023 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली मैदान पर अपने जोश और मैदान के बाहर अपने आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में, पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा साझा किया। 

 कोहली ने अपनी बहन भावना को "तू" के रूप में संबोधित करने की अपनी आदत को याद करते हुए बताया कि  उनको अपनी बड़ी बहन को 'तू' कहकर संबोधित करने की आदत हो गी थी जिसके चलते उन्हें अपनी बहन से जबरदस्त मार पड़ थी। कोहली ने बताया, "मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा, बहुत मारा। मैं ना तू करके बात करता था. ऐसे ही मेरे को आदत थी. मेरे को तू करके बात करने आदत पड़ गई थी, पता नहीं, एक दिन दीदी को  क्या गुस्सा चढ़ गया, तब ऐसा मारा मुझे. तू निकलना ही बंद हो गया मुंह से, अब आप निकलता है. आप कैसे हो, आप क्या कर रहे हो।"
 
इसके साथ ही विराट कोहली ने एक और किस्सा शेयर करते हुए कहा कि मैं ना शादी में जाता था तो देखता था कि लोग नोट उड़ा-उड़ाकर नाचते हैं। बड़ा मजा आ रहा है लोगों को, तो कोई घर पर आया हुआ था और उसने मुझे 50 रुपये दिए कि ये सामान लेकर आ जा, पता नहीं क्या कीड़ा चढ़ा मेरे को मैंने 50 रुपये के टुकड़े किए छोटे-छोटे और मैं उसको उड़ाकर नाचने लगा। मैं सामना नहीं लेकर आया।  बता दें कि कोहली का ये वीडियो पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उन्होंने बताया कि पिता के गुजर जाने के बाद उनकी बहन ने संभाला और पूरा सपोर्ट किया। दोनों के बीच बॉन्ड काफी गहरा है। विराट और उनकी बहन भावना की तस्वीरें काफी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News