क्रिकेट के अलावा बिजनेस में भी किंग हैं कोहली, इन 11 कंपनियों के मालिक हैं विराट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : 5 नवंबर को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली 37 साल के हो गए। अपनी अथक मेहनत, लगन और ‘चेज़ मास्टर’ की रणनीति के लिए मशहूर कोहली न सिर्फ क्रिकेट के मैदान में बल्कि व्यावसायिक दुनिया में भी सफल हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के अंतिम पड़ाव पर पहुंचे कोहली ने पहले ही दो फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी है और अब केवल एकदिवसीय मैचों पर फोकस कर रहे हैं।

फूड सेक्टर में निवेश
कोहली ने 2017 में पैशन हॉस्पिटैलिटी में निवेश कर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा। यह कंपनी उनकी लोकप्रिय रेस्टोरेंट चेन वन8 कम्यून का संचालन करती है। इसके अलावा उन्होंने शीतल पेय निर्माता ओशन ड्रिंक्स और पैकेज्ड फूड कंपनी ब्लू ट्राइब में भी निवेश किया। इसके अलावा, कोहली ने सिक्स्थ सेंस वेंचर कैपिटल और अन्य निवेशकों के साथ मिलकर स्वमभान कॉमर्स में लगभग 19 करोड़ रुपए का निवेश किया, जो इंस्टेंट फ्लेवर्ड कॉफी उत्पाद रेज कॉफी ब्रांड के तहत उपलब्ध है।

स्पोर्ट्स और गेम्स में निवेश
कोहली का आखिरी निवेश मई 2025 में वर्ल्ड बॉलिंग लीग में देखा गया। उन्होंने मूल कंपनी गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से एमपीएल में भी निवेश किया। इसके अलावा, कोहली ने इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी गोवा में भी निवेश किया। यह उनका पहला फुटबॉल निवेश फरवरी 2015 में लगभग 3 करोड़ रुपए के साथ हुआ था, जिसके बाद साल के अंत में 35 करोड़ रुपए का और निवेश किया गया।

ऑनलाइन रिटेल में निवेश
कोहली ने WROGN और Agilitas में भी निवेश किया। 2020 में उन्होंने कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एलएलपी के साथ मिलकर WROGN में लगभग 20 करोड़ रुपए का निवेश किया। अक्टूबर 2024 में उन्होंने Agilitas में तीन अन्य निवेशकों के साथ मिलकर 58 करोड़ रुपए का निवेश किया।

सोशल नेटवर्किंग और इंश्योरेंस में निवेश
कोहली ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Koo ऐप में भी निवेश किया था, हालांकि यह जुलाई 2024 में बंद हो गया। इसके अलावा, फरवरी 2020 में उन्होंने टीवीएस कैपिटल सहित अन्य निवेशकों के साथ गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी में निवेश किया, जिसने मई 2024 में अपना आईपीओ लॉन्च किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand