माल्या ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

Monday, May 02, 2016 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के बैंकों को नौ हजार करोड़ रुपए का कर्ज न चुकाने के कारण विवादों में घिरे राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य विजय माल्या ने आज अपना इस्तीफा सदन की आचार संहिता समिति को सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार माल्या को कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य डा. कर्ण सिंह की अध्यक्षता वाली आचार संहिता समित को कल तक अपना जवाब देना था लेकिन इससे पहले ही उन्होंने आज अपनी सदस्यता से इस्तीफा समिति को भेज दिया। 
 
गौरतलब है कि आचार संहिता समिति ने गत सप्ताह अपनी बैठक में माल्या को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया था जिसकी अवधि कल समाप्त होने वाली थी। समिति ने यह भी कहा था कि माल्या की सदस्यता रद्द भी की जा सकती है।   लंदन में रह रहे माल्या का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होना है। उनका पासपोर्ट भी सरकार ने पिछले दिनों रद्द कर दिया था और प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन की सरकार को पत्र भी लिखा था। 
Advertising