केंद्रीय कर्मचारियों के आए अच्छे दिन

Friday, Jul 29, 2016 - 08:43 PM (IST)

नई दिल्ली: अगस्त का महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है। केंद्र सरकार उनको सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़े हुए वेतन का लाभ तथा एरियर भी अगस्त माह के वेतन के साथ एकमुश्त दे रहा है। यह एरियर 1 जनवरी से मिलेगा। इससे पहले एरियर कई किश्तों में मिलता था।
 
इससे पहले 25 जुलाई को केंद्र सरकार ने सातवें पे कमिशन को लागू करने को लेकर नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के बाद अगस्त में सभी कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। बता दें कि कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जून में मंजूरी दे दी थी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि इससे इम्प्लॉइज की मिनिमम सैलरी 7 से 18 हजार तक बढ़ जाएगी।
सातवां वेतन आयोग लागू होने से सभी क्लास के इम्प्लॉइज की बेसिक सैलरी 2.57 गुना बढ़ेगी। सरकार अब प्राइवेट कंपनियों की तर्ज पर अपने कर्मचारियों इन्क्रीमेंट देगी तथा कामचोर कर्मचारियों को कोई इन्क्रीमेंट नहीं मिलेगा। 
Advertising