उद्धव ने वीरभद्र की ‘सच्ची देशभक्ति’ की तारीफ की

Sunday, Mar 13, 2016 - 08:26 PM (IST)

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले वल्र्ड टी-20 मैच पर कड़ा रुख अपनाने को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तारीफ की और कहा कि उन्होंने ‘‘सच्ची देशभक्ति’’ दिखाई है। उद्धव ने इस मैच को लेकर शिवसेना की राय दोहराते हुए कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते । शिवसेना प्रमुख ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तानी टीम को ‘‘पूरी सुरक्षा’’ मुहैया कराने का आश्वासन देकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है।   
 
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उद्धव ने भारत और पाकिस्तान के बीच के क्रिकेट मैचों को लेकर अपनी पार्टी का विरोध दोहराते हुए कहा कि इस्लामाबाद भारत में अब भी आतंकवाद को प्रायोजित करता है।   उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो भी किया, सही किया। वह कांग्रेस से हैं, लेकिन फिर भी मैं उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने जब कहा कि वह पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते, तो उस वक्त उन्होंने दिखाया कि देशभक्ति क्या होती है।’’  
Advertising