जवानों के साहस को सलाम करता हूं: राष्ट्रपति

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2016 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पंजाब के पठानकोट में वायु सेना अड्डे पर आज हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा  करते हुए सुरक्षाबलों को देश की शांति एवं सुरक्षा को होने वाले खतरे के खिलाफ सतर्क रहने के लिए कहा है। राष्ट्रपति ने आतंकवादियों से लड़ते हुए बहादुरी और हिमत दिखाने के लिए जवानों की तारीफ की। 
 
उन्होंने कहा मैं जवानों के साहस को सलाम करता हूं। राष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षाबल राष्ट्र की सुरक्षा एवं शांति के लिए किसी प्रकार के खतरे के खिलाफ सतर्क रहे। मुखर्जी ने इस हमले में शहीद होने वाले बहादुर जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News