PM मोदी ने हेलीकॉप्टर घोटाले पर रक्षा मंत्री के भाषण को सराहा

Thursday, May 05, 2016 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे पर कल चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के जवाब के लिए उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ‘‘राजनीति से उपर उठकर सभी जरूरी तथ्यों’’ को रखा। मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पर्रिकर का भाषण लगाया और अपने फॉलोअरों से इससे सुनने का अनुरोध किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यसभा में आरएम (रक्षा मंत्री) मनोहर पर्रिकर का कल का भाषण एक बेहतरीन भाषण था, जिसने सर्वश्रेष्ठ संसदीय परंपराओं को प्रदर्शित किया।’’ 
 
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर ने राजनीति से उपर उठकर सभी जरूरी तथ्यों को पटल पर रखा। आप सभी से उनका भाषण सुनने का अनुरोध करता हूं।’’ पर्रिकर ने विवादित सौदे को लेकर संप्रग सरकार पर निशाना साधा था और इससे पहले उचित जांच को रोकने में ‘‘अदृश्य हाथ’’ की भूमिका के संकेत दिये थे। उन्होंने कहा था कि जांच में 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टरों के लिए &600 करोड़ रुपए के सौदे से जुड़े विवाद पर इतालवी अदालत के फैसले में सामने आए नामों पर ध्यान दिया जाएगा। 
Advertising