डीजल हुआ 95 पैसे मंहगा,पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Thursday, Oct 15, 2015 - 08:23 PM (IST)

नई दिल्ली:   डीजल के दाम आज मध्यरात्रि से 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं लेकिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की सबसे बड़ी खुदरा विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने कहा है कि आज मध्य रात्रि से डीजल का दाम दिल्ली में 44.95 रुपए से बढ़कर 45.90 रुपए लीटर हो जाएगा। डीजल के दाम में इस महीने में यह दूसरी वृद्धि है। इससे पहले एक अक्तूबर को डीजल का दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया था। पेट्रोल के दाम में आखिरी बार एक सितंबर को बदलाव किया गया था।
 
तब पेट्रोल का दाम दो रुपए लीटर कम किए गए। दिल्ली में पेट्रोल का दाम इस समय 61.20 रुपए प्रति लीटर है। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन हर महीने की पहली और 16 तारीख को पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करतीं हैं। यह समीक्षा पेट्रोलियम पदार्थों की पिछले पखवाड़े की औसत आयात लागत और डालर-रुपए विनिमय दर के आधार पर की जाती है।
 
 
 
 
 
Advertising