आतंकवाद के मुद्दे पर सुषमा की पाक को चेतावनी

Tuesday, Aug 30, 2016 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद पर दोहरा मापदंड छोड़कर मुंबई और पठानकोट हमलों के दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी के साथ मुलाकात के बाद संयुक्त बयान में कहा कि अमेरिका और भारत ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि किसी भी देश को आतंकवाद पर दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा, हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि किसी भी राष्ट्र को आतंकवाद पर दोहरे मापदंड नहीं अपनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी सहमति बनी है कि पाकिस्तान को 2008 के मुंबई हमलों और 2016 के पठानकोट आतंकवादी हमलों के दोषियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

स्वराज ने कहा कि उन्होंने कैरी को पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के बारे में जानकारी दी। स्वराज ने कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात पर प्रतिबद्धता व्यक्त की कि पाकिस्तान लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और डी कंपनी सहित सभी आतंकवादी और आपराधिक संगठनों को पनाह देना बंद कर इनके ढांचों को धवस्त करे। 
Advertising