‘‘तलाक’’ वाले लेख पर भड़की शिवसेना,फड़णवीस से मांगी सफाई

Friday, Jun 24, 2016 - 09:52 PM (IST)

मुंबई : भाजपा की एक पत्रिका में महाराष्ट्र में गठबंधन साझेदार शिवसेना को सत्ताधारी गठबंधन छोडऩे की चुनौती से हिली शिवसेना ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या यह पार्टी की आधिकारिक राय है। शिवसेना ने यह भी कहा कि यदि गठबंधन की अगुवाई कर रही भाजपा खुद को तबाह करने का रास्ता चुनती है तो उसकी सरकार मुश्किल में पड़ जाएगी। भाजपा के पाक्षिक ‘मनोगत’ में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी के एक आलेख पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने फडणवीस को याद दिलाया कि उनकी सरकार यदि गठबंधन तोडऩे का फैसला करती है तो उसे एनसीपी जैसी पार्टी पर निर्भर रहना पड़ेगा।

भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने ‘मनोगत’ में ‘‘राउत जब आप तलाक की बात करते हैं’’ शीर्षक से लिखे गए आलेख में शिवसेना को ‘‘तलाक’’ लेने के लिए चुनौती देते हुए गठबंधन को कायम रखने के लिए पिछले डेढ़ दशकों में भाजपा की आेर से किए गए त्यागों को गिनाया था। भाजपा की पत्रिका में यह आलेख एेसे समय में लिखा गया है जब शिवसेना की आेर से अपने मुखपत्र ‘‘सामना’’ में आलेखों के जरिए केंद्र सरकार पर लगातार किए जाने वाले हमलों से दोनों पार्टियों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है । 
Advertising